उल्हासनगर में वरिष्ठ पूर्व सैनिक का आमरण अनशन की धमकी,नाला मरम्मत न होने पर 1 मई महाराष्ट्र दिवस से आंदोलन की चेतावनी।

 


उल्हासनगर:

उल्हासनगर के कैम्प 4 निवासी 76 वर्षीय पूर्व सैनिक एवं वरिष्ठ नागरिक श्री सुभाष दिनकर पाटिल ने अपने घर के पास बने पुराने नाले की मरम्मत न होने पर 1 मई से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने महानगरपालिका और स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि यदि अगले 8 दिनों में नाले का काम शुरू नहीं हुआ, तो वे अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र दिवस पर सुबह 10 बजे से अनशन पर बैठेंगे।

श्री पाटिल ने बताया कि करीब 2007 में बने इस नाले की हालत अब बहुत खराब हो चुकी है। पिछले सात वर्षों से संबंधित विभागों और नगरसेवकों को बार-बार शिकायत के बावजूद नाले की मरम्मत नहीं की गई है। इससे 2019 में भारी बारिश के दौरान उनके कारखाने की दीवार गिरने से छह से सात लाख का नुकसान हुआ था, वही हालात फिर दो अन्य घरों की दीवार गिरने से भी बने।

श्री पाटिल ने आरोप लगाया है कि सार्वजनिक बांधकाम विभाग और उपआयुक्त को अनेक शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद नाले की मरम्मत का काम अब तक शुरू नहीं किया गया। इससे उनके और उनके परिवार के जीवन और संपत्ति को खतरा मंडरा रहा है।  उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 8 दिनों के भीतर नाला मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे और उनका बेटा महाराष्ट्र दिवस पर अपने घर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस दौरान कोई दुर्घटना घटती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी महानगरपालिका की होगी।

श्री पाटिल ने यह पत्र उल्हासनगर महानगरपालिका के साथ ही विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को भी सौंपा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

यह मामला नागरिकों में स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी का प्रतीक बन चुका है, जिसमें प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ आवाज उठाई गई है।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget