उल्हासनगर –
श्रीमती मनीषा आव्हाले, प्रशासक तथा आयुक्त उल्हासनगर महानगर पालिका की संकल्पना से वालधूनी नदी संवर्धन समिति ने एक विशेष नदी संवर्धन अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम होटल प्रवीण, खन्ना कंपाउंड ब्रिज पर आयोजित किया गया, जिसमें नगरसेविका और पूर्व महापौर श्रीमती राजेश्री चौधरी सहित विभिन्न सेवा भावी संस्थाओं के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
इस अभियान का उद्देश्य वालधूनी नदी के क्षेत्र को स्वच्छ रखना, कचरे का वर्गीकरण कर महापालिका को देना, निर्माल्य और कचरा नदी में न डालने के लिए जालियां लगाना, जन जागरूकता के लिए पोस्टर लगाना और ब्रिज की सफाई करना था। इसके साथ ही, शून्य कचरा संकल्पना का क्रियान्वयन भी किया गया।
प्रभाग क्रमांक 10 में आने वाली वालधूनी नदी के 4 पुलों पर जालियों लगाने की शुरुआत की गई, जिससे नदी में कचरा डालने की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर उल्हासनगर के अधिकारी विनोद केने, एकनाथ पवार, रविंद्र बेहेनवाल, वृक्ष फाउंडेशन की ज्योती तायड़े, और वालधूनी नदी संवर्धन समिति के शशिकांत दायमा सहित कई समाजसेवक, व्यापारी संगठन और स्वच्छता दूत उपस्थित थे।
इस अभियान में सभी उपस्थित लोगों ने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए वचनबद्धता जताई और सामूहिक प्रयासों से नदी संवर्धन के कार्य में सहयोग देने का संकल्प लिया।
Post a Comment