कोटा :
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विश्व सिंधी सेवा संगम कोटा चैप्टर एवं भाटिया एंड कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान पत्रिका रोड स्थित पत्रिका वर्कशॉप परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कम्पनी की समस्त महिला कर्मचारियों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में सभी महिला स्टाफ ने भाटिया कंपनी की पूर्व चेयरपर्सन स्वर्गीय श्रीमती द्रोपदी भाटिया जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर निगम एवं कम्पनी की सभी महिला सफाईकर्मियों और महिला स्टाफ को टीका लगाकर, दुपट्टा पहनाकर और उपहार देकर सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर "समाज और संस्कृति को सुवासित बनाए रखने में भारतीय नारी की अतुल्य भूमिका" विषय पर बोलते हुए विश्व सिंधी सेवा संगम कोटा चैप्टर एवं कम्पनी के निदेशक, श्री प्रेम जे. भाटिया ने कहा कि महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने सरकार से महिलाओं को अधिक से अधिक अधिकार देने की अपील की और सभी क्षेत्रों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई।
विश्व सिंधी सेवा संगम के निदेशक मीडिया, किशन रतनानी ने कहा कि इस वर्ष एक्सीलरेट एक्शन के विषय के साथ महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर तेजी से कार्यवाही करने का आह्वान किया गया है।
इस अवसर पर समाजिक विकास प्रबंधक, नगर निगम कोटा, सुश्री हेमलता गांधी ने मोटिवेशन को विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में विश्व सिंधी सेवा संगम के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद रमेश आहूजा, निदेशक बंसीलाल साधवानी, विमल परियानी, बाबू भाई पंजवानी, कोषाध्यक्ष मनोहर दयानी और बसंत बलेचा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर होली दहन के लिए विश्व सिंधी सेवा संगम कोटा, भाटिया एंड कंपनी और मोक्षधरा फाउंडेशन के पेड़ बचाओ अभियान के संदर्भ में एक अभिनव पहल, इको फ्रेंडली पर्यावरण हितैषी होलिका दहन का पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया।
Post a Comment