कल्याण:
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने बुधवार को शिवजयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। विधानसभा सह संगठक रूपेश भोईर ने कल्याण पूर्व स्थित डाक्टर मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में अन्नदान करके इस पर्व को मनाया।
इस अवसर पर रूपेश भोईर ने वृद्धाश्रम को हर माह अन्नदान देने की घोषणा की, जिससे समाजसेवा की एक नई मिसाल पेश की गई। उन्होंने कहा कि समाजसेवा की शुरुआत अपने आसपास से करनी चाहिए।
रूपेश भोईर ने वृद्धाश्रम में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण भी किया। इस कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के संचालक डाक्टर रविन्द्र जाधव, उनकी पत्नी सुरेखा जाधव, स्वामीनारायण सभागृह के संचालक दिनेश भाई ठक्कर, विभाग प्रमुख विकास रोकडे, सर्प मित्र संदीप पंडित, समाजसेवक सुधीर वालंज, जगदीश वाघचौरे, वैभव भालेकर, प्रशान्त जाधव, दानिश सैय्यद सहित शिवसेना के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
शिवसेना ने इस पहल के माध्यम से न केवल शिवजयंती का जश्न मनाया बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाई।
#कर्ण हिन्दुस्तानी#
Post a Comment