उल्हासनगर:
एसएसटी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उल्हासनगर ने विलेपार्ले के आमलानी महाविद्यालय द्वारा आयोजित आंतर महाविद्यालयीन ‘एलिसियम फेस्टिवल 2024-25’ में लगातार दूसरे वर्ष चैंपियन का खिताब जीता। महाविद्यालय के DLLE यूनिट के स्वयंसेवकों ने स्ट्रीट प्ले और मेहंदी में पहला, हैप्पी मोमेंट्स में दूसरा और रंगोली तथा स्केच में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस सफलता में DLLE जिला समन्वयक प्रो. दिलीप आहूजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। महाविद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने विजेता टीम को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
Post a Comment