कल्याण :
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के प्रथम स्थाई समिति सभापति स्वर्गीय चंद्रकांत भोईर के प्रयासों से निर्मित संत शिरोमणी रोहीदास महाराज चौक का नूतनीकरण और जयंती कार्यक्रम बुधवार को कल्याण पश्चिम में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
यह चौक होटल गुरूदेव के पास स्थित है और इसे चंद्रकांत भोईर ने डेढ़ दशक पूर्व संत रोहीदास महाराज के नाम पर स्थापित किया था। तब से हर साल इस चौक पर संत रोहीदास जी की जयंती मनाई जा रही है।
संत रोहीदास ज्ञाती समाज के पदाधिकारियों ने मनपा के समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चौक के नूतनीकरण के लिए पत्रव्यवहार किया, जिसके फलस्वरूप यह नूतनीकरण किया गया।
इस अवसर पर स्वर्गीय चंद्रकांत भोईर के सुपुत्र रूपेश भोईर ने नारियल फोड़कर नूतनीकरण का विधिवत उद्घाटन किया। समारोह में कल्याण के सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणजी घेटे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
समारोह में संत रोहीदास ज्ञाती समाज के अध्यक्ष महेश भोईर और चर्मकार समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
#कर्ण हिन्दुस्तानी#
Post a Comment