उल्हासनगर:
आज मराठी भाषा गौरव दिन के अवसर पर उल्हासनगर महानगरपालिका में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मा. प्रशासक व आयुक्त मनिषा आव्हले के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र राज्यगीत के गायन से हुई, जिसके बाद साहित्यकार कविवर्य कुसुमाग्रज और तात्यासाहेब विष्णू शिरवाडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उप-आयुक्त श्री विजय खेडकर, सहायक आयुक्त (1) और जनसंपर्क अधिकारी श्री अजय साबले , महापालिका सचिव सौ. प्राजक्ता कुलकर्णी, प्रभाग अधिकारी श्री मनिष हिवरे, सौ. अलका पवार, मालमत्ता अधीक्षक सौ. मधुरा केणे, वाहन विभाग प्रमुख श्री विनोद केणे, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री एकनाथ पवार, विधि विभाग प्रमुख श्री राजा बुलानी, विभाग प्रमुख श्री मनोज जाधव, भंडार विभाग प्रमुख श्री अंकुश कदम, खेल विभाग प्रमुख श्री शांताराम चौधरी, दिव्यांग और कल्याणकारी योजना विभाग प्रमुख श्री राजेश घनघाव, अभिलेखा विभाग प्रमुख श्री अच्युत सासे, सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत सांगले सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
इस समारोह के माध्यम से मराठी भाषा और संस्कृति के प्रति सम्मान और समर्पण व्यक्त किया गया।
Post a Comment