कल्याण, डोंबिवली:
क्रांतिवीर लहूजी साळवे की पुण्यतिथि के अवसर पर आज महानगरपालिका मुख्यालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम सूचना और जनसंपर्क विभाग के उपायुक्त संजय जाधव के शुभहस्ते सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर उपआयुक्त अतुल पाटील, महानगरपालिका सचिव किशोर शेळके, समाज विकास अधिकारी प्रशांत गवाणकर, अपंग विकास महासंघ के अध्यक्ष अशोक भोईर, उद्यान अधीक्षक अनिल तामोरे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने क्रांतिवीर लहूजी साळवे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Post a Comment