उल्हासनगर
उल्हासनगर महानगरपालिका की प्रभाग समिति क्र. 2 क्षेत्र में हनुमाननगर, दुर्गानगर और डंपिंग ग्राउंड के पास स्थित सरकारी भूखंडों पर अनधिकृत निर्माण की गतिविधियाँ चल रही थीं।
अतिरिक्त आयुक्त आदेश के तहत, 24 फरवरी 2025 को पुलिस की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 10 कमरों की झोपड़ी, 5 पक्के कमरों का निर्माण और 2 झोपड़ियों को पूर्णतः निष्कासित किया गया। निष्कासित कार्यवाही के दौरान एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर अपने को जलाने का प्रयास किया तो कईयों ने तोड़क दस्ते का विरोध किया।
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त मनीष हिरवे और नोडल अधिकारी गणेश शिम्पी के मार्गदर्शन में की गई, जिससे क्षेत्र में अवैध निर्माण पर रोक लगाने में सफलता मिली।
Post a Comment