कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका में 76वें भारतीय प्रजासत्ताक दिवस का उत्सव मनाया गया।

 


कल्याण: 

आज 76वें भारतीय प्रजासत्ताक दिवस के अवसर पर कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के मुख्यालय में सुबह 7:30 बजे आयुक्त डॉ. इंदु राणी जाखड़ द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड, शहर अभियंता अनिता परदेशी, महापालिका उपायुक्त, अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 

इस अवसर पर अग्निशामक दल, सुरक्षा दल, स्थानीय पुलिस दल और MSF के जवानों ने संचलन करके राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

महापालिका आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने घनकचरा प्रबंधन विभाग के 14 उत्कृष्ट सफाई कर्मियों को प्रशस्तीपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।

प्रजासत्ताक दिवस के अवसर पर महापालिका के पुराने डोंबिवली (पूर्व) विभागीय कार्यालय में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त आयुक्त-2 योगेश गोडसे ने ध्वज वंदन किया। इस कार्यक्रम में परिमंडल 2 के उपायुक्त अवधुत तावडे, पूर्व पदाधिकारी, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

आयुक्त डॉ. इंदु राणी जाखड़ ने कॅप्टन विनयकुमार सचान के स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कॅप्टन सचान के भाई, महापालिका अधिकारी/कर्मचारी और नागरिक मौजूद थे।

डोंबिवली पूर्व के दत्तनगर चौक पर 150 फुट ऊँचे ध्वज को फहराकर आयुक्त डॉ. इंदु राणी जाखड़ ने ध्वजवंदन किया। उन्होंने भारतीय संविधान के अमृत महोत्सवी वर्ष और "हर घर संविधान" की संकल्पना के बारे में बात करते हुए उपस्थित मान्यवरों और नागरिकों को शुभकामनाएँ दी। 

इस अवसर पर SRPF कमांडेंट गोकुलजी और परिमंडल 3 के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने भी संबोधन दिया। कार्यक्रम में कल्याण ग्रामीण के विधायक राजेश मोरे, अन्य पूर्व पदाधिकारी, महापालिका अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget