शिरडी:
दिनांक: 30 जनवरी 2025 (गुरुवार) को सिंधी समाज साई झूलेलाल ट्रस्ट, शिर्डी, शिवाजीनगर, शिर्डी ता. राहाता, जि. अ.नगर में
महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम
समय: शाम 6 बजे से 8 बजे तक
इस विशेष कार्यक्रम में हरिद्वार से आए श्री स्वामी मोहन प्रकाश जी द्वारा श्री बहराना साहब की पूजा और आरती की जाएगी, जिसका समय शाम 7 बजे निर्धारित किया गया है।
संगत से निवेदन है कि समय पर आएं और दर्शन व भंडारे का लाभ लें।
सभी महिलाओं का स्वागत है!
Post a Comment