नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 129वां जन्म दिवस: 23 जनवरी को मनाया जाएगा "देशप्रेम दिवस"।

 


उल्हासनगर: 

23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का 129वां जन्म दिवस "देशप्रेम दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर नेताजी द्वारा स्थापित पार्टी "ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक" का सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाएगा।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 3 मई 1939 को उन्नाव, उत्तरप्रदेश में "फॉरवर्ड ब्लॉक" की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम को और भी सशक्त बनाना था।

फॉरवर्ड ब्लॉक की सक्रिय सदस्यता लेने के इच्छुक लोग अपने सम्पूर्ण नाम, संपर्क विवरण और पते के साथ 7387053131 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। इसके अलावा, ईमेल के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है: thaneforwardbloc@gmail.com।

"आज़ादी दी नहीं जाती है, ली जाती है"

संपर्क जानकारी

अमर जोशी, अध्यक्ष ठाणे जिला ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक

इस अवसर पर सभी देशवासियों से अपील है कि वे नेताजी के विचारों को अपनाते हुए देश की सेवा में आगे आएं।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget