उल्हासनगर:
उल्हासनगर महानगरपालिका में 6 जनवरी 2025 को शाम 5:00 बजे "पत्रकार दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासक एवं आयुक्त श्री विकास ढाकणे और अतिरिक्त आयुक्त श्री जमीर लेंगरेकर ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मराठी भाषा के पहले पत्रकार आचार्य बाळशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करने से हुई। प्रमुख अतिथियों में उपायुक्त श्री अजय साबळे, सहायक आयुक्त श्रीम. मयुरी कदम, वरिष्ठ पत्रकार श्री दिलीप मालवनकर और श्री नानिकराम मंगलानी उपस्थित रहे।
पत्रकारों का स्वागत जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों ने गीत प्रस्तुत किए और अपने विचार साझा किए। प्रशासक और अतिरिक्त आयुक्त ने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएँ दीं।इस वक्त लोकमत के सदानंद नाइक, आपला महानगर और मुंबई चौफर के राजू गायकवाड़, दंबग दुनिया के दिलीप मिश्रा और एबीपी माझा के सुरेश काटे, सैम टीवी के अजय दुधाने, डेमोक्राति चैनल के किरण तेलगोटे,प्रफुल्ल केदारे,रविन्द्र दांडे के साथ अन्य पत्रकार/प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सौ. छाया डांगळे ने किया। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Post a Comment