कल्याण -
संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। महापालिका मुख्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में महापालिका सचिव किशोर शेळके और कार्यकारी अभियंता घनःशाम नवांगुळ ने संत गाडगेबाबा की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपस्थित जानकारी और जनसंपर्क अधिकारी माधवी पोफळे, सहायक सुरक्षा अधिकारी सुरेश पवार तथा अन्य कर्मचारियों ने भी संत गाडगेबाबा की प्रतिमा पर पुष्पसुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
संत गाडगेबाबा का योगदान समाज सुधार में महत्वपूर्ण है, और उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना एक अनुकरणीय कदम है।
Post a Comment