निशुल्क चेकअप और सफल ऑपरेशनों की नई उपलब्धि - जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति

 



उल्हासनगर:

जनवरी 2024 से अब तक करीब 300 लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया है, जिसमें 47 ऑपरेशन सफल रहे हैं। यह सब कुछ वाजबी धाम पर जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया है। समिति कर्म में विश्वास रखती है और दुआओं और विश्वास को जीतने में सफल रही है।

जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति तथा पीसीआई न्यूज़ की ओर से लगातार चौथी बार मोतियोंबिंद और रेटिना का चेकअप कल्याण के मशहूर अग्रवाल हॉस्पिटल में आयोजित किया गया, जो बेहद सफल रहा। इस बार 50 से अधिक मरीजों ने अग्रवाल हॉस्पिटल में चेकअप करवाया।

आज गोल मैदान से अग्रवाल हॉस्पिटल तक बस द्वारा सभी रजिस्टर किए गए मरीजों को ले जाया गया। वहां उनका रेटिना और मोतियोंबिंद का निशुल्क चेकअप किया गया। इसके साथ ही नाश्ता और चाय का भी निशुल्क प्रबंध किया गया। चेकअप के बाद मरीजों की वापसी गोल मैदान तक की गई।

जिन मरीजों को कोई तकलीफ या ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उन्हें समिति के माध्यम से बेहद कम दाम में इलाज कराया जाएगा। इस नेक कार्य में श्री दीपक रंगीला, किशोर साजनानी, रवि झामनानी और नानकराम चिचारिया ने अपनी मेहनत और समर्पण से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget