उल्हासनगर : मानेरेगांव
माँ काली चैरिटेबल ट्रस्ट और माँ काली प्री स्कूल ने आई महालक्ष्मी सम्मेलन 2024 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर माँ काली चैरिटेबल ट्रस्ट को "आई जगदंबा पुरस्कार 2024" से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार प्रसिद्ध चित्रपट अभिनेता मा. संजय खापरे द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम साहू महाराज स्मारक, कोल्हापुर में आयोजित किया गया, जिसमें 1000 से ज्यादा लोग उपस्थित थे। महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने आए।
माँ काली चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिव प्रताप सिंह सर और उपाध्यक्षों में श्रीमती कविता भोईर, श्रीमती कविता शिंदे, श्रीमती रीतू यादव, और श्रीमती लीलावती मौर्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ख़ुशी वर्मा, निधि वर्मा, संध्या चौगले, ज्योति प्रसाद, प्रिंस विश्वकर्मा, नैना दलवी, युराज राजभर, अभिषेक कुमार, अभय कुमार, संस्कार भोइर, पीयूष जोशी, अनुष्का मौर्य, और सुनैना ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Post a Comment