कल्याण:
कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका प्रशासन अपने बोध चिन्ह के गैर इस्तेमाल को लेकर गंभीर नहीं है। पुलिस विभाग द्वारा तीन माह पहले लिखे गए पत्र पर भी मनपा आयुक्त डा. इन्दुराणी जाखड ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
गणेशोत्सव के दौरान कल्याण पश्चिम के बैल बाजार मोक्ष भूमि के समीप स्वर्गीय साबिर शेख उद्यान के बाहर मनपा ने कृत्रिम तलाव बनाया था। इस कृत्रिम तलाव के निर्माण का श्रेय लेने के लिए शिवसेना (शिंदे गुट) के पदाधिकारी प्रतीक प्रकाश पेणकर ने अवैध होर्डिंग लगाकर इसे मनपा की ओर से बताया। होर्डिंग पर मनपा का बोध चिन्ह और उनका डिजिटल पता भी लगाया गया था।
एक जागरूक नागरिक करनजीव शर्मा ने इस मामले की जानकारी मनपा के प्रभाग अधिकारी तुषार सोनवणे को दी। इसके बाद अधिकारी ने होर्डिंग जब्त किया, लेकिन कुछ समय बाद वह पुनः उसी स्थान पर लगाया गया, जिसमें से मनपा का बोध चिन्ह काट दिया गया था।
शिकायतकर्ता शर्मा ने पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करवाई और उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मनपा आयुक्त को शिकायत से अवगत करवाया, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
शिकायतकर्ता ने प्रतीक प्रकाश पेणकर और प्रभाग अधिकारी तुषार सोनवणे पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
#कर्ण हिन्दुस्तानी#
Post a Comment