कल्याण डोंबिवली महापालिका आयुक्त डॉ. इंदु राणी जाखड़ और अतिरिक्त आयुक्त योगेश गोडसे के निर्देशानुसार, अनधिकृत निर्माण नियंत्रण विभाग के उपायुक्त अवधुत तावडे की देखरेख में 1/अ प्रभाग के सहायक आयुक्त संदिप रोकडे ने अटाली स्थित एम.एम.आर.डी.ए. द्वारा बनाए जा रहे बाह्यवळण रस्ते (SEGMENT-5) पर 125 अनधिकृत निर्माणों पर धड़ाकेदार कार्रवाई की।
यह कार्रवाई फेरीवाला हटाव पथक विभाग के कर्मचारियों, महापालिका पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से, तथा 1 जेसीबी और श्रमिकों की सहायता से की गई।
Post a Comment