उल्हासनगर:
उल्हासनगर 3 के एक किरयाना दुकानदार से खुद को सरकारी खाद्य पदार्थ के अधिकारी बताकर वसूली करने वाले 2 महिलाएं और 2 पुरुषों को जय झूलेलाल शॉपकीपर एसोसिएशन के दुकानदारों ने पकड़कर सेंट्रल पुलिस के हवाले कर दिया।
दुकानदारों की अगवानी करने वाले सोनू आहूजा, सत्यन पूरी, गुलराज छेतीजा, हरि चावला, अनु कंजाणी, हरेश भाटिया, भाजपा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी, व्यापारी नेता दीपक छतलानी, पत्रकार जसवंत ढकोलिया और आनंद शुक्ला ने एकजुट होकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
आरोपी फिलहाल सेंट्रल पुलिस के कब्जे में हैं और उनके खिलाफ गुनाह दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Post a Comment