उल्हासनगर में एक करोड़ रुपए की मांग का मामला,उल्हासनगर में प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेताओं पर आरोप।

 


उल्हासनगर: 

राजा गेमनानी नामक एक निर्माण व्यवसायी ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के ठाणे जिला अध्यक्ष स्वप्नील दिलीप पाटील और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक करोड़ रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। यह मामला अब पुलिस की जांच के दायरे में है। 

स्वप्निल पाटील और उनके साथी शैलेश तिवारी सहित छह अन्य लोगों पर आरोप लगाने के बाद, पुलिस ने शनिवार को दोनों को थाने बुलाकर चार घंटे तक पूछताछ की। 

राजेश गेमनानी ने अपनी तक्रारी में बताया कि स्वप्नील पाटील ने उनसे कहा कि अगर वे अपने निर्माण कार्यों के खिलाफ उठाए गए सवालों को खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें एक करोड़ रुपए देने होंगे। जब गेमनानी ने पैसे देने से मना किया, तो पाटील ने उन्हें 25 लाख रुपए की मांग की।

गेमनानी ने इस लेन-देन के दौरान उनके एक सहयोगी को बैग में 5 लाख रुपए देते हुए बताया है, जबकि शेष 20 लाख रुपए अगले दिन देने का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस लेन-देन का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

हिललाईन पुलिस ने गेमनानी की तक्रारी के आधार पर स्वप्नील पाटील, शैलेश तिवारी और उनके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच वरिष्ठ निरीक्षक अनिल जगताप कर रहे हैं। 

इस मामले में स्वप्नील पाटील ने अपना पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री को २८/११/२०२४ को ईमेल भेजकर गुहार लगाई है कि गुन्हा रजि, न॑ ९०१/२०२४ भारतीय न्याय संहिता २०२३ चे कायदा कलम ३०८(३),३०८(५), ३०८(४), ३५९(९),३५२,३(५) को झूठा बताया और मामले की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई ।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget