कल्याण-कर्ण हिन्दुस्तानी
कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित मांडा टिटवाला क्षेत्र के मतदाता सभी राजनीतिक दलों से खासे नाराज हैं । इस क्षेत्र में सभी दलों के प्रत्याशी अपना पवार तो करते हैं लेकिन किसी भी राजनीतिक दल की एक भी सार्वजनिक सभा कभी नहीं ली गयी । जिसके चलते स्थानीय मतदाताओं में सभी दलों के प्रति रोष व्याप्त है।
बता दें कि विकासशील मांडा टिटवाला शहर कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहाँ महागणपति टिटवाला देवस्थान है। जिसकी आस्था पूरे महाराष्ट्र में है। फिर भी यहाँ का विकास शून्य ही हुआ है। तमाम गगन चुंबी इमारतों का यहाँ जाल बिछना शुरू है। लेकिन स्टेशन परिसर से बाहर निकलते ही नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पडता है। रिक्षा पकडने के लिए भी तमाम फेरी वालों और अवैध दुकानों के बीच से होकर गुजरना पडता है। कहने को यहाँ तीर्थ स्थल है मगर इस तीर्थस्थल को लाजिन्ग बोर्डिंग्स ने घेरा हुआ है. हालात यह है कि महागणपति टिटवाला देवस्थान का परिसर खुद देवस्थान की कमेटी ने ही विकसित किया है। मनपा अथवा राज्य सरकार ने कभी इस देवस्थान को विकसित करने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा ही नहीं की ।हर तरह से उपेक्षित मांडा टिटवाला को राज्य का कोई भी राजनीतिक दल महत्व क्यों नहीं देता ? यह खोज का विषय है। जबकि यदि इस देवस्थान को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जाए तो शासन प्रशासन दोनों को आर्थिक फायदा भी हो सकता है। कुल मिलाकर मांडा टिटवाला परिसर के मतदाता हर राजनीतिक दल द्वारा सिर्फ और सिर्फ मत हासिल करने का जरिया मात्र ही हैं । यहाँ का विकास कब होगा कोई नहीं जानता ।
Post a Comment