भाजपा और शिंदे पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे।

 


कल्याण- कर्ण हिन्दुस्तानी

कल्याण में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर भडास निकाली। अपने पच्चीस मिनट के भाषण में उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य की जनता हमारे साथ है। जनता ने लोकसभा में विरोधियों को धूल चटायी है । अब विधानसभा में भी विरोधियों की हालत खराब होगी।

कल्याण के पोटे मैदान में कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धनंजय बोडारे और कल्याण पश्चिम के प्रत्याशी सचिन बासरे सहित अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश वानखेडे के प्रचार के लिए आए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि लाडकी बहन योजना को चलाकर अपनी पीठ थपथपाने वाली महायुति सरकार जनता से धोखा कर रही है। हमारी सरकार आने पर हम मोदी सरकार से विनंती करेंगे कि महिलाओं को मुम्बई की लोकल ट्रेन में मुफ्त यात्रा करने की योजना अमल में लाएं । मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे पर टिप्पणी करते हुए उद्धव ठाकरे ने  कहा इसको मंत्री बनाकर हमने गलत कार्य किया। शिन्दे के लडके को हमने सांसद बनाया। उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाते हुए शिन्दे से पूछा कि यदि आने वाले समय में भाजपा आपको उपमुख्यमंत्री बनाए तो आप क्या करेंगे । उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार में राज्य में उद्योग लगाए गये ।मगर अब सभी उद्योग गुजरात भेजे जा रहे हैं ।

इससे पहले अपने विचार प्रकट करते हुए कल्याण पूर्व के शिवसेना प्रत्याशी धनंजय बोडारे ने कहा कि पंद्रह वर्ष में निर्दलीय से राष्ट्रवादी और फिर भाजपा में जाने वाले कल्याण पूर्व के विधायक ने लालू यादव की तरह अपनी पत्नी को अपनी जगह खडा किया है। बोडारे ने कहा सत्ताइस गाव में रजिस्ट्रेशन की समस्या खत्म की जाएगी। नेवाली के भूमि अधिगृहण का उचित मुआवजा मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे । इस सभा में शिवसेना के पूर्व सासद विनायक राऊत,उपनेता अल्ताफ भाई शेख, रवि कपोते,सचिन पोटे सहित बडी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे ।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget