उल्हासनगर :
विधानसभा आम चुनाव २०२४ के अंतर्गत १४१ उल्हासनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज, १५/११/२०२४ को दोपहर १२:०० बजे, निर्वाचन अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय, नवीन प्रशासनिक इमारत, पवई चौक उल्हासनगर-३ में ४० माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन निरीक्षक श्रीम. आरथी एम. और निर्वाचन अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी श्री. विजयानंद शर्मा के अलावा नियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
Post a Comment