कल्याण : कर्ण हिन्दुस्तानी
कल्याण ग्रामीण में वाहनो की जांच के दौरान सर्विलेंस टीम ने एटीएम वैन से 5करोड़ 55लाख रुपये जप्त किये और इसे आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है । यह जानकारी कल्याण ग्रामीण चुनाव अधिकारी विश्वास गुजर ने दी ।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हर जगह चुनाव आयोग की सर्विलेंस टीम तैनात की गई है । जिसका काम वाहनों की जांच करना है। इसी जांच के दौरान शीलफाटा रोड पर एटीएम कैश वैन से 5 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि बरामद की गई । चुनाव अधिकारी विश्वास गुजर में बताया कि इस रकम को लेकर कोई भी कागजात नही पेश किए गए । नियमानुसार 10 लाख से अधिक की राशि पकड़ी जाती है तो इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी जाती है । इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी को सारे पैसे सपुर्द कर दिए गए हैं आगे की कार्यवाई वही करेंगी । फिलहाल बताया जा रहा है कि वैन हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी की है, लेकिन इन पैसों का मालिक कौन है और यह नवी मुंबई से डोंबिवली में कहा ले जाये जा रहे थे इसकी जानकारी नही मिल पायी है।
Post a Comment