कल्याण- कर्ण हिन्दुस्तानी
उल्हासनगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाचरण करौतिया ने शनिवार को शिवसेना (उबाठा) का दामन थाम लिया है।
कल्याण के पोटे मैदान में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की चुनावी जनसभा में राधाचरण करौतिया ने शिवसेना का भगवा झंडा हाथ में लिया ।
राधाचरण करौतिया ने कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र के महाविकास आघाडी के प्रत्याशी धनंजय बोडारे के नेतृत्व में शिवसेना में प्रवेश किया और बाद में मीडिया से बातचीत में करौतिया ने कहा कि शिवसेना (उबाठा) ही सही मायने में हर वर्ग को न्याय दे सकती है।
Post a Comment