मशाल को मिला निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन।

 


कल्याण- कर्ण हिन्दुस्तानी

कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) के अधिकृत प्रत्याशी सचिन बासरे को निर्दलीय प्रत्याशी एलान बरमावाला ने अपना समर्थन देते हुए खुद का प्रचार कार्य रोक दिया है। 

शिवसेना (उबाठा ) के विधानसभा सह संगठक रूपेश चंद्रकांत भोईर के नेतृत्व में शुक्रवार को गीता सभागृह में ऐलान बरमावाला ने सचिन बासरे को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने बी एस यू पी के तहत लाभार्थियों को घर दिलवाने की कोशिशों के तहत अपना नामांकन भरा था । मगर जब मैंने शिवसेना (उबाठा ) के प्रत्याशी सचिन बासरे जी का घोषणा पत्र पढा तो मुझे लगा कि इनके घोषणापत्र में  मेरी बात को स्थान दिया गया है। इसीलिए मैंने अपना समर्थन सचिन बासरे जी को दिया है। इस अवसर पर शिवसेना प्रत्याशी सचिन बासरे ने कहा कि समाज के हर तबके की मांग को आगे रखकर ही हमने अपना घोषणापत्र तैयार किया है । इस घोषणापत्र में बी एस यू पी का मुद्दा भी शामिल है। एलान बरमावाला ने हमारा घोषणापत्र पढा और उन्हें लगा कि इस विधानसभा क्षेत्र में हमारे मुद्दे को स्थान दिया गया है। इसीलिए आज बरमावाला ने शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जी की मशाल को अपना समर्थन देते हुए अपना प्रचार कार्य रोक दिया है। इस समर्थन कार्यक्रम में शिवसेना के उपनेता अल्ताफ भाई शेख  सहित भारी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे ।








Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget