सूचना अधिकार कार्यकर्ता महासंघ ने मुरबाड़ तालुका में मार्गदर्शक शिविर का आयोजन।

 


मुरबाड़ :

सूचना अधिकार कार्यकर्ता महासंघ ने मुरबाड़ तालुका के बांगरपाड़ा, पो. नारीवली में एक मार्गदर्शक शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में सूचना अधिकार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुभाष बसवेकर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिविर के मुख्य मार्गदर्शक श्री सुभाष बसवेकर ने सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं को सूचना अधिकार (RTI) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री शंकरजी वडवले (अध्यक्ष, ठाणे जिला), श्री अशोकजी पडवळ (कार्याध्यक्ष, ठाणे जिला), श्री संतोषजी घुडे (उपाध्यक्ष, ठाणे जिला), श्री दिलीपजी पवार (मुरबाड़ तालुका अध्यक्ष) और सौ. योगीताई शिर्के (मुरबाड़ तालुका महिला अध्यक्ष) ने भी अपने विचार साझा किए।

श्री बसवेकर ने नए कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र और सूचना अधिकार 2005 का मार्गदर्शन पुस्तक वितरित किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अन्याय के खिलाफ सूचना अधिकार का उपयोग कर सशक्त बनते हुए, पत्रव्यवहार करने की प्रेरणा दी।

#नितिन#












Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget