उल्हासनगर:
भारतीय संविधान निर्मिती के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बांधी फाउंडेशन और उल्हासनगर महानगरपालिका ने एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभागृह (टाउन हॉल) में सायंकाल 6:00 से रात 9:00 बजे तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री दिनेश वाघमारे (भा.प्र.से.), प्रधान सचिव, चिकित्सा शिक्षा और औषधि विभाग, तथा माननीय श्री सी.एल. थूल, पूर्व न्यायमूर्ति द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर महापालिका प्रशासक तथा आयुक्त श्री विकास ढाकणे, माननीय विधायक सौ. सुलभा गायकवाड, और श्रीमती अर्चना खोब्रागडे, संचालिका, बोधी फाउंडेशन भी उपस्थित थीं।
दीप प्रज्वलन के बाद, भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन डॉ. ललित खोब्रागडे, सहायक संचालक नगररचना ने किया। इसके बाद, 4.5 फुट की भारतीय संविधान की प्रतिकृति का उद्घाटन माननीय श्री दिनेश वाघमारे और माननीय श्री सी.एल. थूल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण अतिरिक्त आयुक्त श्री जमीर लेंगरेकर ने प्रस्तुत किया। इस आयोजन ने नागरिकों को भारतीय संविधान के महत्व और उसकी विरासत के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Post a Comment