उल्हासनगर:
एसएसटी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट और आरआरसी क्लब ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में ‘एड्स जागरूकता’ अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एड्स से संबंधित जानकारी प्रदान कर उनकी जागरूकता को बढ़ाना था।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न पोस्टर्स, बैनर्स और पैम्पलेट्स के माध्यम से ‘एड्स से बचाव के लिए सतर्कता’ विषय पर जानकारी प्रदर्शित की। इस अवसर पर सरकारी अस्पताल उल्हासनगर-4 के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शशिकांत दोडे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. गवई, डॉ. धनगावे, डॉ. पाटोले, काउंसलर डॉ. (श्रीमती) शोभा ठोटवे और लैब तकनीशियन (श्रीमती) आम्रपाली अहिरे जैसे स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को एड्स, उसके कारण, व्यवहार आधारित जोखिम और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को एड्स संक्रमण से बचने के उपायों और एड्स विरोधी उपायों पर भी मार्गदर्शन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य डॉ. पुरस्वानी, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. खुशबू पुरस्वानी और एनएसएस विभाग के ठाणे जिला समन्वयक प्रा. जीवन विचारे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी प्रा. योगेश पाटील ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर सफलतापूर्वक किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने की शपथ भी दिलाई गई।
Post a Comment