उल्हासनगर में गडे मुर्दों के सहारे जीत हासिल करने की राजनीति शुरू।
उल्हासनगर- कर्ण हिन्दुस्तानी
उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में जहां एक ओर सभी दल एक दूसरे पर विकास कार्य ना किए जाने के आरोप लगा रहे हैं वहीं अब शहर की राजनीति गडे मुर्दों पर आकर टिक गयी है। इसकी शुरूआत मौजूदा विधायक कुमार आयलानी की पत्नी मीना आयलानी ने की और पूर्व विधायक पप्पू कालानी को मीना आयलानी के दो भाईयों का हत्यारा बताया। जवाब में पप्पू कालानी के खेमें के प्रमुख कमलेश निकम ने कहा कि खुद मौजूदा विधायक कुमार आयलानी पप्पू के चाचा दूनिचंद कालानी की हत्या में प्रमुख आरोपी हैं ।
दोनों दलों में बरसो पुरानी घटना को लेकर जमकर आरोप प्रति आरोप लग रहे हैं । इन आरोपों के चलते शहर विकास का मुद्दा गायब सा हो गया है। मात्र तेरह किलोमीटर के क्षेत्र वाले उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य शून्य है। सडक विस्तारीकरण के नाम पर बरसों पुराने मकान और दुकाने तोडी जाती हैं । मगर सडक बनाने का काम कभी नहीं होता। ना तो पेयजल की समस्या हल हुई है। ना ही अवैध निर्माणों पर अंकुश लग पाया है ।शहर के लगभग सभी खेल के मैदान निजी संस्थाओं के हवाले कर छोटे कर दिए गये हैं । मनपा द्वारा संचालित स्कूलों की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि स्कूलों में से सामान चोरी हो जाता है। शहर की झोपडपट्टियो के विकास के लिए क्लस्टर योजना नियोजन के अभाव में फाइलों में धूल खाते पडी है। उल्हासनगर के मुख्य बाजार ( गजानन मार्केट, फर्नीचर बाजार और सोना मार्केट ) सहित अन्य भीडभाड वाले क्षेत्रों में आपात्काल स्थितियों में जानमाल की सुरक्षा योजना कभी बनी ही नहीं । ऐसे में मौजूदा भाजपा विधायक कुमार आयलानी की पत्नी मीना आयलानी द्वारा गडे मुर्दों को बाहर निकालने की कोशिश करना एक तरह से भावनाओं के सहारे वोट हासिल करने की नाकाम कोशिश करना ही माना जा रहा है।