उल्हासनगर:
१५ अक्टूबर २०२४ को बैरेक १६२८/१, सेक्शन २८, सत्ररामदास हॉस्पिटल के पीछे स्थित एक इलाके में विठ्ठलवाडी पुलिस की टीम ने मटका जुआ खेलते और खिलवाते हुए तीन जुआरियों को पकड़ा।
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान जुआरियों के नाम कालू डोडा, विक्की डोडा और नितेश बताए हैं। इन पर महाराष्ट्र जुगाड़ प्रतिबंधन अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा है और मटका जुए पर रोक लगाने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment