टिटवाला से मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए निकली ट्रेन कल्याण मे पटरी से उतरी।

 


कल्याण- करन हिंदुस्तानी 

टिटवाला से मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए रवाना होने वाली अप लोकल शुक्रवार रात नौ बजे के करीब पटरी से उतर गयी. इस दुर्घटना में हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ लेकिन यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पडा।

मिली जानकारी के अनुसार टिटवाला से रात 8,37 को मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए निकली अप लोकल जैसे ही कल्याण स्टेशन पहुंची । ट्रेन का आखिरी डिब्बा क्रॉसिंग लेवल पर पटरी से उतर गया। इस हादसे की वजह से अप और डाऊन स्लो ट्रैक को रोकना पडा। जिसके चलते कल्याण से अप और डाऊन मार्ग कुछ देर के लिए रोकना पडा। यात्री गण पैदल ही कल्याण स्थानक तक पहुंचने लगे। ऐसे में अपने सहकारियो के साथ शिवसेना (उबाठा) के विधानसभा सहसंगठक रूपेश चंद्रकांत भोईर ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर पत्री पुल के पास जाकर लोगों को ऊपर आने में मदद की और उन्हें पेयजल उपलब्ध करवाया। इस हादसे के बाद रेलवे के नियोजन की पोल एक बार फिर खुल गयी है। संरक्षक दिवार के नाम पर पटरियों की सरहद को बंद करने वाली रेलवे, ऐसे समय में यात्रियों को कैसे रेलवे परिसर से बाहर निकाला जा सकेगा ? इसपर ध्यान नहीं देती। कुल मिलाकर इस हादसे ने रेलवे की पोल खोलकर रख दी है।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget