कल्याण : करन हिंदुस्तानी
कल्याण- कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के सचिव पद पर किशोर शेलके की नियुक्ति की गयी है। शेलके इससे पहले सहायक सचिव पद पर कार्यरत थे।
1995 में मनपा में लिपिक के पद पर भर्ती हुए किशोर शेलके ने कल्याण डोम्बीवली मनपा के जलापूर्ति विभाग , एल बी टी और चुंगी विभाग में कार्य किया। बी काम एल एल बी की शिक्षा हासिल करने वाले किशोर शेलके 2019 से मनपा में सहायक सचिव के पद पर कार्यरत हैं । बुधवार को मनपा प्रशासन ने शेलके को मनपा सचिव के पद पर पदोन्नति दी । शेलके की सचिव पद पर नियुक्ति के बाद शिवसेना (उबाठा ) के कल्याण शहर सह संगठक रूपेश भोईर सहित शहर के कई लोगों ने शेलके को योग्य पद पर योग्य व्यक्ति कहकर उन्हें बधाई दी ।
Post a Comment