नवरात्रों में जय अम्बे मां मंदिर उल्हासनगर में भक्ति का अद्भुत माहौल।


 

उल्हासनगर: 

हर साल की तरह इस नवरात्रों में जय अम्बे मां मंदिर (श्री गुरुनानिक बाल जगत सभा) में माता की चौकी का आयोजन को किया गया। यह विशेष आयोजन आराधना अपार्टमेंट के पास उल्हासनगर कैंप 1 में ८/१०/२५ मंगलवार को हुआ। चौकी का आयोजन "सब से बड़ी है मां" मंडली द्वारा किया गया, जिसमें माता के भजनों से मंदिर गूंज उठा।

भक्तजनों के बीच भंडारा और प्रसाद का वितरण किया गया। हजारों भक्तों ने मां का प्रसाद और आशीर्वाद प्राप्त किया।

११ अक्टूबर २४ को अष्टमी तिथि पर मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। इस दिन मंदिर में विभिन्न प्रकार के प्रसाद वितरित किए गए। मंदिर की मान्यता के कारण भक्तों का आना-जाना देर रात तक जारी रहा।

मंदिर के चेयरमैन सुरेंद्र हरयानी ने बताया कि यह मंदिर 24 वर्ष पूर्व सन 1999 में स्थापित हुआ था। कई सेवाधारी इस मंदिर से जुड़े हुए हैं और सेवा के कार्य में अपना योगदान देते हैं। दुर्गा अष्टमी के दिन हवन यज्ञ के समापन के बाद कन्या भोज कराया गया और उसके बाद आए भक्तों में प्रसाद बांटा गया। यह कार्यक्रम शाम तक चला।

इस आयोजन ने भक्तों में न केवल धार्मिक उत्साह फैलाया बल्कि एकता और सहयोग का भी परिचय दिया। मंदिर में हुई गतिविधियों ने सभी को मां दुर्गा की कृपा का अनुभव कराया।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget