उल्हासनगर में व्यापारी पर जानलेवा हमला:आरोपी 5 घंटे में गिरफ्तार।

 


उल्हासनगर:

महेश्वरी अस्पताल उल्हासनगर कैंप 5 के सामने व्यापारी भरत दुसेजा पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को नागरिकों की मदद से उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में भेजा गया। 

पुलिस ने बताया कि मृतक   भरत दुसेजा उल्हासनगर-4 का निवासी की पहचान गौरव किरण उडाणशिवे द्वारा चेहरे, गर्दन और छाती पर वार करके की गई है। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई मनिष बिहारीलाल दुसेजा ने FIR दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी गौरव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इंदिरानगर, उल्हासनगर में उसके घर पर छापा मारा, जहां से जानकारी मिली कि आरोपी ने दो महीने पहले पूजा खवले से शादी की है। पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी कपड़ों की बैग लेकर कहीं चले गए थे। 

पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विभिन्न टीमों का गठन किया और आरोपी को अंबरनाथ, विठ्ठलवाडी, उल्हासनगर और कल्याण रेलवे स्टेशन क्षेत्र से 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 15 दिन पहले हुए एक विवाद का बदला लेने के लिए धारदार कैची से हमला किया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) सिद्धेश्वर कैलासे कर रहे हैं।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget