आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्र का शुभारंभ।

 



उल्हासनगर: 

महाराष्ट्र शासन के कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता और नवाचार विभाग द्वारा आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्र का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित होगा।

कार्यक्रम में प्रमुख ऑनलाइन उपस्थिती में राज्यपाल डॉ. सी. पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी (रास्ते, परिवहन और राजमार्ग मंत्री), उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम की संकल्पना कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता और नवाचार विभाग के मंत्री श्री मंगलप्रभात लोढा ने की है।

कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों में उल्हासनगर महानगरपालिका के प्रशासक और आयुक्त श्री विकास ढाकणे, उल्हासनगर के विधायक श्री कुमार आयलानी, सेवा सदन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय डाराय, संस्थापक वृक्ष फाउंडेशन श्रीमती ज्योती तायडे और स्वतंत्र पत्रकार श्री शशिकांत दायमा शामिल होंगे।

यह आयोजन रामचंद किमतराम तलरेजा कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय, छत्रपति श्री शिवाजी महाराज चौक, उल्हासनगर 3 में शुक्रवार, 20 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे होगा। 

प्राचार्य प्रो. डॉ. दिनेश काला ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कौशल्य विकास में नई दिशा प्रदान करेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा।

यह कार्यक्रम कौशल्य विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई पहल है।






Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget