उल्हासनगर:
विश्व हिंदू परिषद द्वारा आज लव जिहाद और धर्मांतर के खिलाफ भव्य हिंदू जन आक्रोश मोर्चा निकाला गया। यह मोर्चा उल्हासनगर 5 काली माता मंदिर समता नगर से तहसीलदार कार्यालय तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस मोर्चे में आमदार रितेश राणे, उल्हासनगर विधानसभा आमदार श्री कुमार आयलानी, भाजपा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी, विधानसभा चुनाव प्रमुख जमनू पुरसवानी, सिंधी साहित्य अकादमी कार्याध्यक्ष महेश सुखरामनी, बदलापूर माजी नगराध्यक्ष राम पातकर किशोर वनवारी, दीपक छतलानी, सिंधू शर्मा आदि विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और सर्व पक्षीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment