उल्हासनगर कैंप 4 रहवासी भावेश बबन नांदकर लद्दाख के उमलिंगला पर चढ़ाई की।




उल्हासनगर: 

जीपी ट्रैवल एक्सपीडिशन अभियान के अंतर्गत मुंबई के युवाओं ने विश्व के सबसे ऊंचे दर्रे 'उमलिंग ला' पर बाइक से सफल चढ़ाई की। यह दर्रा 5799 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

जीपी ट्रैवल की मालकिन गायत्री पटेल और ठाणे के अभिषेक नलावड़े, परेल व्हीलर्ज की अपर्णा ओवळेकर, उल्हासनगर के भावेश नांदकर, डोंबिवली के क्षितिज जोशी, गौरव शेगावकर और अंधेरी के गुलशन खान ने मिलकर यह चढ़ाई की। यात्रा के दौरान उन्होंने कई पहाड़ी रास्ते, खिंड और नदियों को पार किया। स्थानीय ग्रामीणों और भारतीय जवानों ने इस कठिन यात्रा में उनकी मदद की।

उमलिंग ला की सफल चढ़ाई के बाद, यह समूह कश्मीर के सोनमर्ग और अन्य पर्यटन स्थलों पर भी गया। यह समूह नौकरी और व्यवसाय के साथ-साथ साहसिक अभियानों का संचालन भी कर रहा है।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget