कल्याण: करन हिंदुस्तानी
शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव जी ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर कल्याण शिवसेना के विधानसभा सहसंगठक रूपेश भोईर ने मुफ्त आरोग्य शिबिर का आयोजन किया। कल्याण पश्चिम के प्रभाग क्रमांक 36 में आयोजित इस आरोग्य शिबिर में शिवसेना उपनेता अल्ताफ भाई शेख,शिवसेना शहर प्रमुख सचिन बासरे,उप शहर प्रमुख वंडार कारभारी,डाक्टर हरशद जावरे ,राजू नाटे,सुनील वालंज ,सीताराम शिन्दे, प्रभाकर नाटे,महेन्द्र घोलप, शिवसेना महिला आघाडी की सुजेता धारगरकर,नंदू जोशी सहित बडी संख्या में स्थानिक नागरिक उपस्थित थे।
इस मुफ्त आरोग्य शिबिर का आयोजन स्वर्गीय चंद्रकांत भोईर प्रतिष्ठान और महालक्ष्मी मल्टीश्पेशालिटी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था । शिबिर के आयोजक रूपेश भोईर ने कहा कि मानसून की बिमारियों को देखते हुए हर रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिबिर का आयोजन शिवसेना की तरफ से किया जाएगा।
Post a Comment