उल्हासनगर:
मध्य रेलवे के अंबरनाथ-कर्जत मार्ग पर बुधवार शाम अचानक ट्रेन सेवा बंद होने से लोगों को परेशानी हुई. पता करने पर बताया गया कि गलत सिग्नल के कारण मध्य रेलवे पर बदलापुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी रुक गई। जिससे अंबरनाथ से कर्जत तक लोकल सेवा बाधित हो गई। लेकिन सीएसएमटी से अंबरनाथ तक लोकल ट्रेन सेवा चलती रही। करीब एक घंटे के बाद अंबरनाथ-कर्जत मार्ग पर ट्रेनें चलनी शुरू हुई। बताया गया कि कर्जत जाने वाली मालगाड़ी गलत सिग्नल के कारण बदलापुर होम प्लेटफार्म पर पहुंच गई। इसके चलते कर्जत जाने वाली रेलवे लाइन और बदलापुर का होम प्लेटफॉर्म दोनों बंद किया गया। मालगाड़ी रुकने से कर्जत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। इससे कल्याण, विट्ठलवाड़ी, उल्हासनगर और अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ हो गई।
Post a Comment