उल्हासनगर:
उल्हासनगर, अंबरनाथ समेत समूचे ठाणे जिले में अवैध ऑनलाइन लॉटरी का काला कारोबार तेजी के साथ फैल रहा है। आश्चर्य की बात ये है कि अवैध लाटरी का मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र में भी उठा था। तब उपमुख्यमंत्री (गृहमंत्री) देवेन्द्र फडणवीस ने तत्काल ऑनलाइन लाटरी बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन गृहमंत्री के आदेश के बावजूद ठाणे पुलिस इस काले कारोबार पर नकेल नहीं कस पा रही है। सच बात तो यह है कि उल्हासनगर और अंबरनाथ समेत समूचे ठाणे जिले में ऑनलाइन अवैध लॉटरी का कारोबार बड़ी तेजी के साथ फल फूल रहा है। यह अवैध लॉटरी के अड्डे स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन और मंदिरों के समीप धड़ल्ले से खुल रहे हैं, इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। कहा तो ये भी जा रहा है कि इस अवैध गैर कानूनी लॉटरी के धंधे में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा हुआ है और अंडरवर्ल्ड के संरक्षण में अवैध ऑनलाइन लॉटरी का धंधा चल रहा है। इस बात की पुष्टि इस खबर से भी होती है कि अंडरवर्ल्ड के आका ने दुबई से इस फोन नंबर +380(94) 7110227 से फोन करके कांग्रेस सेवा दल के उल्हासनगर अध्यक्ष शंकर आहूजा के बेटे अमित आहूजा को धमकाते हुए कहा कि हमने राकेश शेट्टी का गेम किया था अपने बाप को बोल दे कि हमारे रास्ते में नहीं आए नहीं तो उसको भी रास्ते से हटा देंगे और राकेश शेट्टी जैसा हाल करेंगे। इस बात की शिकायत अमित शंकर आहूजा ने अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। वहीं कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शंकर आहूजा ने इसकी शिकायत ठाणे जिला पुलिस आयुक्त, कल्याण प्रादेशिक अतिरिक्त आयुक्त, परिमंडल 4 पुलिस उपायुक्त और विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सहित आला अधिकारियों से की है। बताया जाता है कि इस ऑनलाइन लॉटरी धंधे के माध्यम से अंडरवर्ल्ड ठाणे में सक्रिय है और पुलिस प्रशासन अपने गृहमंत्री के आदेश को दरकिनार कर इन अवैध लॉटरी धंधेबाजों पर नकेल नहीं कस पा रही है।
Post a Comment