उल्हासनगर में बढ़ती गुंडागर्दी से लोग भयभीत, बीच बचाव करने पर दिनदहाड़े युवक को बेरहमी से पीटा।

 


उल्हासनगर: 

कुछ महीनों से उल्हासनगर में गुंडागर्दी काफी बढ़ गई है। आये दिन सड़कों पर गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोग भयभीत हैं। फिर एक मामला सामने आया है जब कुछ अज्ञात लोगों ने एक चाय की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की दिनदहाड़े सड़क पर पीटने लगे तब वहां बीच बचाव करने आए युवक को भी उन अज्ञात लोगों ने लात घूंसों से मारकर अधमरा कर दिया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। घटना कैंप चार के नेताजी चौक की है।  जहां एक चाय की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के साथ दो अज्ञात लोग गाली गलोच करते हुए मारपीट कर रहे थे। वहां हेमंत तरे नाम का युवक चाय पीने आया था।  उसने उन अज्ञात लोगों से कहा कि इस गरीब को क्यों मार रहे हो। जिसके बाद उन्होंने हेमंत को ही पीटना शुरू कर दिया और बीच सड़क पर भीड़ के सामने ही उन अज्ञात लोगों ने बेरहमी से पीटकर हेमंत को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर हेमंत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका कहना है कि तीन से चार लोग शराब के नशे में थे और बिना कारण उसकी पिटाई की। उन लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे।  बहरहाल विट्ठलवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर उन अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है।




Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget