उल्हासनगर:
उल्हासनगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। आए दिन चोरी, लूटपाट तथा हिंसक झड़प की घटनाएँ सामने आ रही हैं। खासकर विभिन्न जगहों पर एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने की घटनाएं परिवार व समाज के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस मामले में युवा वर्ग मानो राह से भटकता नजर आ रहा है और अपने-अपने इलाके में भाईगिरी के चक्कर में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इसके चलते कई बेकसूर लोग भी इनकी चपेट में आ जाते हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि कई युवा जो नशे के आदि हो चले हैं वे छोटी-छोटी बातों पर हिंसक हो रहे हैं। या फिर किसी के बहकावे में आकर जानलेवा हमला करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आज स्थिति ऐसी हो गई है कि देर शाम होते ही कोई ना कोई सड़क पर मारपीट की घटनाएं घट रही है। इसलिए लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ऐसे आपराधिक छवि वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे तभी शहर में लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे।
Post a Comment