उल्हासनगर :
कल्याण-मुरबाड रोड पर वरप गाँव स्थित सेक्रेट हार्ट स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी की आत्महत्या मामले में स्कूल के संचालक अल्विन एंथोनी को टिटवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद एजुकेशन क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त खबर के अनुसार अल्विन एंथोनी पर अनीस दलवी के साथ मारपीट करने तथा अनीस समेत चार विद्यार्थियों को स्कूल से निकालने का आरोप है। इसके बाद अनीस अपने घर आया और उसने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद टिटवाला पुलिस ने अनीस के परिजनों की शिकायत पर सेक्रेट हार्ट स्कूल के संचालक अल्विन एंथोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा में एंथोनी को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ न्यायधीश ने उन्हें चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बहरहाल एंथोनी पर स्कूल में एक विशेष धर्म का प्रचार करने का आरोप भी लगाया गया है। इस मामले की जांच टिटवाला पुलिस कर रही है।
Post a Comment