डोंबिवली में नवांकुर् साहित्य संस्था का गठन।

 


डोंबिवली : करण हिन्दुस्तानी 

नव साहित्यकारों और कवियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डोबिवली में नवांकुर् साहित्य संस्था का गठन रविवार को किया गया। इस संस्था के माध्यम से डोम्बीवली में रहने वाले नव लेखकों को मंच प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। संस्था की तरफ से पहली काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस नवांकुर् साहित्य संस्था के संस्थापकों में अवधेश यदुवंशी और लक्ष्मी यादव का नाम है। नवांकुर् साहित्य संस्था की ओर से आयोजित इस प्रथम काव्य गोष्ठी में कवि और पत्रकार कर्ण हिन्दुस्तानी ( प्रमुख अतिथी ) , साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता पवन तिवारी ( विशिष्ट अतिथी ), कवि रामस्वरूप साहू जी (अतिथी )और गोष्ठी की अध्यक्षा लक्ष्मी यादव जी उपस्थित थीं ।

कवि गोष्ठी में ओमप्रकाश सिंह,राम प्यारे सिंह रघुवंशी,चंद्रमणी चौबे,शारदा प्रसाद दुबे,जय प्रकाश विश्वकर्मा,रवि यादव,ताज मोहम्मद सिद्दकी,लाल बहादुर यादव और अंजनी कुमार द्विवेदी ने काव्य वाचन किया। गोष्ठी के आयोजकों का कहना था कि नवांकुर् साहित्य संस्था आने वाले समय में डोम्बीवली के नव साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी। हिन्दी के अलावा मराठी व अन्य भाषिक नव साहित्यकारों को श्रोताओं के समक्ष काव्य वाचन का अवसर प्रदान किया जाएगा। संस्था के आयोजकों लक्ष्मी यादव जी और अवधेश यदुवंशी ने बताया कि मौजूदा समय में यह संस्था सिर्फ डोम्बीवली के सर्वभाषिक नव लेखकों को प्रोत्साहित करेगी। आने वाले समय में नवांकुर् साहित्य संस्था को पंजीकृत कर कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।





Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget