उल्हासनगर :
उल्हासनगर शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। यह गंभीर समस्या वर्षों से चली आ रही है। इन आवारा कुत्तों ने अबतक सैकड़ों लोगों को अपना निशाना बनाया है। कुछ साल पूर्व मनपा द्वारा कुत्तों की नसबंदी की गई थी जिसमें मनपा ने लाखों रुपया खर्च किया था लेकिन सब व्यर्थ ही साबित हुआ है। क्योंकि दिनों दिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती चली गई। आश्चार्यजनक बात ये भी है कि मनपा आजतक इन आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें एक अलग स्थान पर रखने की योजना नहीं बना पाई है। आलम यह है कि शहर में आवारा कुत्तों से लोग भयभीत हैं। खासकर देर शाम होते ही सड़कों पर इनका तांडव शुरू हो जाता है। जिससे आये दिन कोई न कोई इनका शिकार होता है। बहरहाल आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि उल्हासनगर मनपा प्रशासन आवारा कुत्तों के आतंक से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रही है केवल कागजी खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेती है।
Post a Comment