टीओके कोर कमिटी का गठन,विधान सभा चुनाव की त्यारियां शुरू।

 


उल्हासनगर : 

उल्हासनगर (141 विधानसभा) में टीओके कोर कमिटी का गठन किया गया है, जिसके चेयरमैन डॉ. जयराम लुला होंगे। कमिटी के मार्गदर्शक श्री पप्पू कलानी होंगे, जबकि नरेंद्र कुमारी ठाकुर, सुमित चक्रवर्ती, पीतू राजवानी, नोनी धामेजा, नरेश दुर्गानी, ओमी कालानी, संजय सिंह चाचा, सत्यन पूरी, राजेश टेकचंदानी, अजीत माखीजानी, मनोज लासी, शिवाजी रगड़े, एडवोकेट मनीष वाधवा, मोनू सिद्दीक़ी, संतोष पांडे, श्रीमती पंचम ओमी कालानी, कमलेश निकम सदस्य होंगे। कमिटी के कार्यालय प्रमुख आनंद शिंदे और होशियार सिंह लबाना होंगे।

कमिटी का उद्देश्य उल्हासनगर के विकास और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना है।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget