किन्नर समाज की धार्मिक परंपरा का आयोजन,लक्ष्मी कलश पूजन सम्पन्न।

 




उल्हासनगर:

उल्हासनगर में किन्नर समाज द्वारा हर साल की तरह इस साल भी आषाढ़ महीने में लक्ष्मी कलश पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों किन्नर समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी धार्मिक परंपरा को निभाया।

दिव्य आखाड़ पानी सोहळा के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में 7 कलशों का पूजन हुआ। उल्हासनगर कैम्प 4 के गावदेवी मंदिर में भव्य जुलूस के साथ कलश पूजन किया गया।

इस आयोजन में प्रेमा नानी, गुरुवर्य विजय गुरु चेंबूर, गणेश गुरु टिटवाला, सिद्धि गुरु कल्याण, गुरुवर्य महक गुरु जो आयोजक थे, फरहा गुरु भाई, शमा गुरु, प्रीति गुरु व किन्नर समाज और अन्य भाई बहन स्थानीय रहिवासियों ने हिस्सा लेकर अपना धर्म और अपनी धार्मिक परंपरा की अंजाम दिया।

इस अवसर पर राकांपा अंबरनाथ विधानसभा अध्यक्ष पियुष वाघेला, राकपा उल्हासनगर अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, शशिकांत दायमा और द समर्पण फाउंडेशन भानु पाल द्वारा दर्शन प्राप्त किये गये।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget