उल्हासनगर:
कल्याण-मुरबाड महामार्ग पर शहाड ब्रिज काफी महत्वपूर्ण ब्रिज माना जाता है। इस ब्रिज से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। मगर हर साल बारिश शुरू होते ही ब्रिज पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाते हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही गड्ढों के चलते वाहन चालक दुर्घटना के भी शिकार होते हैं। इस साल फिर ऐसी ही स्थिति हैं। इस बात की जानकारी जब उल्हासनगर के भाजपा विधायक कुमार आयलानी को मिली तो उन्होंने एमएमआरडीए को इसकी जानकारी दी और अधिकारियों को मंगलवार को वहां बुलाकर उनके साथ शहाड ब्रिज का दौरा किया। एमएमआरडीए की अभियंता ज्योति शिंदे ने विधायक कुमार आयलानी को यह आश्वासन दिया है कि दो दिन के भीतर शहाड ब्रिज पर सभी गड्ढे भर दिए जाएंगे।
पूछती है जनता उल्हासनगर की जानलेवा गड्ढों का विधायक आयलानी कब लेंगे जायजा ?
अब यहाँ सवाल ये उठ रहा है कि आखिर उल्हासनगर की सड़कों में जानलेवा गड्ढों से जो परेशानियां लोगों को उठानी पड़ रही है उन गड्ढों का जायजा विधायक कुमार आयलानी कब लेंगे ? क्या उन्हें पता नहीं है कि शहर की सड़कों में जानलेवा गड्ढों की वजह से नागरिकों की मौत तक हो चुकी है। फिर क्यों नहीं वे मनपा प्रशासन और ठेकेदार पर दवाब बनाते हैं। जब सड़कों का उद्घाटन या भूमिपूजन की बारी आती है तब इसका क्रेडिट लेने में नहीं चुकते हैं विधायक आयलानी। लेकिन सालों भर जानलेवा गड्ढों से लोगों को हो रही परेशानियों से वे क्यों पल्ला झाड़ रहे हैं ? ये सबसे बड़ा सवाल है।
Post a Comment