उल्हासनगर:
पूर्व नगरसेवक राजेंद्र सिंह (महाराज) भुल्लर के जनसंपर्क कार्यालय में 2 दिन यानि आज 22 और कल 23 जुलाई के दिन एक कैंप आयोजित गया है जहां पर सभी नागरिकों के लिए `मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन" योजना के लिए उल्हानगर के कैंप 3, बैंक ऑफ बड़ौदा कि तरफ से जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोले जाने की सुविधा रखी गई है। इस कैंप का आयोजन कल्याण युवा सेना सचिव हरजिंदर सिंह (विक्की) भुल्लर द्वारा किया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से आतिश सोनवाने, आशुतोष, महेश चावला एवं शिवसेना नेता जयकुमार केनी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रभाग वासियों की मौजूदगी रही और लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया।
Post a Comment